901 लोगों ने की स्टांप चोरी, शासन ने मांगी सूची
Bulandsehar News - बुलंदशहर में स्टांप चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले एक साल में 901 मामले दर्ज हुए हैं। शासन ने सभी उप-निबंधन कार्यालयों से मामलों का विस्तृत ब्यौरा मांगा है। दोषियों के खिलाफ धारा 47(ए)1 के...

बुलंदशहर। जिले में स्टांप चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते एक साल के आंकडों पर नजर डालें तो जिले में 901 लोगों द्वारा स्टांप चोरी करने के मामले सामने आए हैं। चोरी स्टांप के बढ़ते मामलों को लेकर अब शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शासनस्तर से जिले की सभी उप-निबंधन कार्यालयों और तहसीलों से स्टांप चोरी के मामलों का विस्तृत ब्यौरा मांगा है। शासन के आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश आईजी स्टांप ने दिए हैं। स्टांप चोरी को लेकर शासन स्तर पर गंभीरता दिखाई जा रही है। आईजी स्टांप द्वारा सभी तहसील और उप निबंधन (सब-रजिस्टार) कार्यालयों को पत्र लिखकर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश के बाद जिले के सभी तहसीलों में स्टांप चोरी के मामलों की सूची तैयार करने का काम तेजी से किया जा रहा है। कुंडली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू- शासन ने निर्देश दिया है कि सभी उप-निबंधन कार्यालय अपने-अपने क्षेत्र में स्टांप चोरी से जुड़े मामलों की पूरी कुंडली तैयार करें। इसमें प्रत्येक आरोपी का नाम, उसकी संलिप्तता और स्टांप चोरी की कुल राशि का विवरण शामिल होगा। इस प्रक्रिया के पूरा होते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धारा 47 (A) 1 के तहत होगी कार्रवाई- स्टांप चोरी करने वालों के खिलाफ धारा 47(ए)1 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। इसके तहत दोषियों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा और उनसे राजस्व की क्षति की भरपाई की जाएगी। शासन द्वारा यह कदम उठाने का मुख्य उद्देश्य सरकारी राजस्व की चोरी को रोकना और इस तरह के अपराधों पर पूर्ण विराम लगाना है। राजस्व हानि को रोकने की दिशा में अहम कदम- स्टांप चोरी सरकार के राजस्व में बड़ी हानि पहुंचाने वाला अपराध है। प्रशासन द्वारा इसे रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदमों से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और वसूली सुनिश्चित कर सरकार अपने राजस्व की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोट-- शासन के आदेश पर सभी तहसीलों व उप निबंधन कार्यालयों से स्टांप चोरी करने वाले लोगों की सूची मांगी है। सूची को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। जल्द ही स्टांप चोरी करने वाले लोगों की सूची शासन को भेजी जाएगी। -संत कुमार रावत, आईजी स्टांप
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।