क्रय केंद्र प्रभारी गैरहाजिर, मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - नई मंडी के गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी दीपक कुमार की लगातार अनुपस्थिति के कारण कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी लापरवाही से गेंहू खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा था। उच्चाधिकारियों ने कानूनी...

नई मंडी स्थित गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी बिना सूचना दिए काफी दिनों से अनुपस्थित होने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। लापरवाही के चलते गेंहू खरीद का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो रहा। शासन व प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी अनुपस्थित रहते थे। लगातार अनुपस्थिति मिलने और गेंहू का लक्ष्य कम होने के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दीपक कुमार ऑनलाइन बैठक में उपस्थित नहीं रहते थे। कई बार क्रय केंद्र पर निरीक्षण भी किया तो वहां भी वह अनुपस्थित रहे। पिछले दस दिनों से उन्होंने विभागीय पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। साथ ही पोर्टल पर गेंहू क्रय की जानकारी भी अपडेट नहीं की गई।
उनकी लापरवाही से गेंहू की खरीद का लक्ष्य भी कम हो रहा था। ऐसे में उच्चाधिकारियों की ओर से गेंहू क्रय केंद्र के नोडल अधिकारी ललित कुमार को इस संंबंध में कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर ललित कुमार ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।