Noida Abduction Teen Girls Victimized by Gang Rape and Murder Attempt Amid Police Inaction तीन जिलों की सीमा पार गई कार, नहीं लगी पुलिस को खबर, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNoida Abduction Teen Girls Victimized by Gang Rape and Murder Attempt Amid Police Inaction

तीन जिलों की सीमा पार गई कार, नहीं लगी पुलिस को खबर

Bulandsehar News - नोएडा से अपहृत दो सहेलियों को मेरठ लाने के दौरान आरोपियों की कार तीन जिलों की सीमा से गुजरी, लेकिन पुलिस को कोई जानकारी नहीं हुई। एक किशोरी की हत्या रेप का विरोध करने पर की गई। पीड़िता किसी तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
तीन जिलों की सीमा पार गई कार, नहीं लगी पुलिस को खबर

दो सहेलियों का नोएडा से अपहण कर मेरठ तक लाने के दौरान आरोपियों की कार तीन जिलों की सीमा पार कर गई। इसके बावजूद पुलिस को खबर तक नहीं लगी। एक किशोरी की हत्या रेप का विरोध करने पर की गई। कार के अंदर हाथापाई भी हुई होगी और बात कत्ल तक पहुंच गई। बावजूद इसके रास्ते में कहीं पुलिस नहीं मिली और न ही कोई मदद पीड़िताओं को मिल पाई। मेरठ पुलिस ने सात मई की सुबह लाश मिलने के बाद प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया और पहचान कराने तक का प्रयास नहीं किया गया। सुनसान रास्ते में ले जाकर दिया की दरिंदगी वेलकम गर्ल की उम्र लगभग 17 वर्ष है।

कार सवार आरोपियों ने जबरन बीयर पिलाने के बाद सुनसान रास्ते पर चले गए। जहां कार सावार तीनों आरोपियों ने गैंगरेप कर दरिंदगी को अंजाम दिया। सुबह होने पर पीड़िता मुश्किलों से आरोपियों के कब्जे से बच पाई। पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। कार सवार दो लोग पीड़िता के थे परिचित सूरजपुर कोर्ट नम्बर 3 के सामने अपनी सहेली के साथ आई पीड़िता कार सवार दो लोगों से परिचित थी। आरोपियों ने उससे नौकरी लगाने की बात कही। जिसके चलते वह कार में बैठकर चल दी। मुठभेड़ में दो आरोपियों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को खुर्जा नगर पुलिस को नेशनल हाईवे स्थित कैलाश अस्पताल के पास चेकिंग के दौरान एक कार दिखाई दी। पुलिस को देख गाड़ी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। खुर्जा नगर पुलिस उनका पीछा करते हुए सलीम कट के पास पहुंची। जहां थाना अरनिया पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी हाईवे से उतारते हुए बाग की तरफ मोड़ दी। जहां उनकी गाड़ी फंस गई। पुलिस से घिरता देख फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में संदीप सिंह, निवासी सूरजपुर गौतमबुद्धनगर और गौरव निवासी न्यू विकास नगर लोनी गोली लगने से घायल हो गए। तीसरे आरोपी अमित गुरुद्वारा रोड सूरजपुर को भी गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।