Police Encounter with Bike Thieves in Sikandarabad One Injured and Arrested बुलंदशहर : मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से गाजियाबाद का बदमाश घायल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Encounter with Bike Thieves in Sikandarabad One Injured and Arrested

बुलंदशहर : मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से गाजियाबाद का बदमाश घायल

Bulandsehar News - सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों के साथ पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 10 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से गाजियाबाद का बदमाश घायल

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों की पुलिस व स्वाट टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में एक बदमाश को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश मोके से फरार हो गया। बदमाशो के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस व स्वाट टीम औद्योगिक क्षेत्र में तिल मढईया के शिव मन्दिर के पास वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिये, जिनको रूकने का इशारा किया गया, तो वे नही रुके। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर निजामपुर की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करता देख बदमाशों द्वारा टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश गुलमोहम्मद निवासी सेक्टर 11 झुग्गी झोपड़ी थाना विजयनगर गाज़ियाबाद गोली लगने से घायल हो गया। उसको अन्य साथी इकलास सहित गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जिनके द्वारा 16 दिन पहले खुर्जा रोड पर एक महिला के कानों से झपट्टा मारकर कुण्डल ले जाने की घटना की गयी थी। सिकंदराबाद क्षेत्र में भी महिलाओं से ठगी करके कुण्डल उतरवाकर फरार हो जाने की भी घटना की गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।