Police File Case Against Four for Kidnapping in Land Fraud Dispute in Bijoliya युवक के अपहरण के आरोप में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice File Case Against Four for Kidnapping in Land Fraud Dispute in Bijoliya

युवक के अपहरण के आरोप में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Bulandsehar News - बिजोलिया में धोखाधड़ी से विवादित भूमि दिलाने के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित नेत्रपाल उर्फ पिंटू का अपहरण करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने बैनामा के जरिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 25 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
युवक के अपहरण के आरोप में चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

धोखाधड़ी से विवादित भूमि दिलाने वालों पर बिजोलिया का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नगर की भारद्वाज कॉलोनी धर्मवीर पुत्र राजमल अपने कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया कि उसका भतीजा नेत्रपाल उर्फ पिंटू ने क्षेत्र के सतीश, अरविंद, मोनू, अनुज के माध्य्म से अपने भाई के ससुरालियों के करीबियों को जमीन दिलाई थी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि चारों आरोपियों ने अरविंद की जमीन दिखाकर दूसरी विवादित भूमिका बैनामा करा दिया। बैनामा के बाद कब्जा लेने पहुंचे तो अरविंद बोला यह जमीन मेरी है। जिसके बाद आरोपियों व नेत्रपाल में कहा सुनी हुई।

19 मई की दोपहर से नेत्रपाल लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी नेत्रपाल का कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने चारों आरोपियों पर नेत्रपाल का अपहरण का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी संजय राय चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।