Police Issue Posters of Rajoo Sharma s Killers Reward of 25 000 Each बुलंदशहर : पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्यारों का पोस्टर जारी, 25-25 हजार का इनाम घोषित, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Issue Posters of Rajoo Sharma s Killers Reward of 25 000 Each

बुलंदशहर : पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्यारों का पोस्टर जारी, 25-25 हजार का इनाम घोषित

Bulandsehar News - बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में सावन फिलिंग स्टेशन के मैनेजर राजू शर्मा की हत्या के आरोपियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की है और सूचना देने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 13 April 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : पेट्रोल पंप मैनेजर के हत्यारों का पोस्टर जारी, 25-25 हजार का इनाम घोषित

बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में ककोड़ रोड स्थित सावन फिलिंग स्टेशन के मैनेजर राजू शर्मा के हत्यारों के पुलिस ने पोस्टर जारी कर दिए। साथ ही इनके बारे में सूचना देने पर 25-25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने हत्यारों की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की है। गौरतलब है बुधवार देर रात बोतल में पेट्रोल ना देने पर सावन फिलिंग स्टेशन के मैनेजर राजू शर्मा की ताबड़तोड़ चार गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे जिस आधार पर पुलिस ने दोनों हत्यारों की पहचान कर ली थी और तभी से उनकी धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। रविवार को पुलिस ने दोनों के पोस्टर जारी कर उनके बारे में सूचना देने पर 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की है। उधर, एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि एक आरोपी सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव जोली निवासी ललित तथा दूसरा आरोपी गौतमबुद्धनगर के गांव मिलक खटाना निवासी सचिन है। दोनों वांछित चल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।