Rising Patient Numbers Due to Heat Fever Diarrhea and Heat Stroke on the Rise बुखार से तपने लगा शरीर, डायरिया के बढ़े मरीज, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsRising Patient Numbers Due to Heat Fever Diarrhea and Heat Stroke on the Rise

बुखार से तपने लगा शरीर, डायरिया के बढ़े मरीज

Bulandsehar News - फोटो--3बुखार से तपने लगा शरीर, डायरिया के बढ़े मरीजबुखार से तपने लगा शरीर, डायरिया के बढ़े मरीजबुखार से तपने लगा शरीर, डायरिया के बढ़े मरीजबुखार से तप

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 24 April 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
बुखार से तपने लगा शरीर, डायरिया के बढ़े मरीज

गर्मी का असर बढ़ते ही मरीजों की संख्या में भी उछाल होने लगा है। मौसम बदलते ही बुखार से शरीर तप रहा है। घर-घर में लोग बीमार होने लगे हैं। बुखार संग डायरिया के मरीजों की निजी और सरकारी अस्पतालों में भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी रही। दोपहर दो बजे तक ओपीडी में 1284 से मरीज इलाज को पहुंचे। मौसम में बदलाव के साथ ही बुखार, डायरिया और खांसी-जुकाम के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक अस्पतालों में मरीज उमड़ रहे हैं। गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के कक्ष और दवा काउंटर पर लाइन लग गई। भीड़ के चलते मरीजों को इंतजार भी करना पड़ा। ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज बुखार के साथ पेट संबंधी बीमारियों के रहे। खराब और बासा खाना, बाजार का खाना खाने के बाद ऐसी दिक्कतें बढ़ी हैं। साथ ही अधिक गर्मी में बाहर रहने से भी पेट खराब हो रहे हैं। दूसरे नंबर पर त्वचा संबंधी दिक्कतें बढ़ गई हैं। लाल-काले दाने, झुर्रियां, खराश, सूखापन की समस्या हो रही है। वहीं बाल रोग विशेषज्ञ पास भी बच्चे उल्टी और दस्त के सबसे ज्यादा शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं।

- हीट स्ट्रोक होने मरीज को ठंडे स्थान पर ले जाएं

गर्मी और तपिश के चलते इन दिनों हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत शुगर, हाई बीपी और हार्ट के मरीजों को दिक्कत हो सकती हैं। इसलिए, हीट स्ट्रोक पड़ने पर मरीज को तुरंत ठंडे स्थान पर ले जाएं। पूरे शरीर को गीले कपड़े से पोछें। साथ ही डाक्टर से संपर्क जरूर करें।

- छाता और पानी साथ लेकर चलें

तेज धूप में खुले में जरूरी काम से निकलने पर छाता और ठंडा पानी साथ लेकर चलें। थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें। जिससे शरीर में पानी का स्तर कम न होने पाए। धूप से सीधे छांव में आने के बाद तुरंत ठंडा पानी न पीएं। शरीर का तापमान कम होने के बाद पानी पिएं। इस दौरान मौसमी फलों का ताजा रस, नींबू पानी, आम का पना, ठंडाई, बेल का रस, दही की लस्सी, छाछ आदि पेय पदार्थों का सेवन करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।