युवती की हत्या कर शव जंगल में फेंका
Bulandsehar News - ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के भदौरा जंगल में मंगलवार सुबह 26 वर्षीय युवती का शव मिला। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं। शव की पहचान नहीं हो पाई है। एसपी शंकर प्रसाद ने...

ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव भदौरा जंगल में ईख के खेत में मंगलवार सुबह 26 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की हत्या कर शव जंगल में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है जबकि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह भदौरा के जंगल में ग्रामीणों ने गांव से बाहर ईख के खेत में युवती का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर शिनाख्त के प्रयास किए। परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचने पर साक्ष्य जुटाए। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि अज्ञात युवती के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का पता लगेगा। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।