पांच दिन पहले बेंगलुरु से आए अधेड़ का मिला शव
Kausambi News - अकबरपुर मिर्जापुर गांव में सोमवार शाम एक सूखे तालाब में 50 वर्षीय रऊफ अहमद का शव मिला। वह बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करते थे और चार दिन पहले ही गांव आए थे। जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन...

कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाने के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में सोमवार शाम संदिग्ध दशा में गांव स्थित सूखे तालाब में अधेड़ का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए। अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी 50 वर्षीय रऊफ अहमद उर्फ अस्सु बेंगलुरु में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। परिजनों के मुताबिक चार दिन पहले ही वह गांव आए हुए थे। सोमवार की सुबह वह घर से टहलने के लिए निकले थे। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोज बीन शुरू किया।
तलाश करने के दौरान उसका शव गांव की सीमा से जुड़े भीखपुर मेंडवारा गांव स्थित एक सूखे तालाब में पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर लौट आए। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। कोई शिकायत भी नहीं मिली है। यदि सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।