बुलंदशहर : अनूपशहर और जहांगीरपुर के थाना प्रभारी लाइन हाजिर, रामघाट थाना प्रभारी को भी हटाया
Bulandsehar News - एसएसपी श्लोक कुमार ने क्राइम मीटिंग में अनूपशहर और जहांगीरपुर के थाना प्रभारियों की खराब वर्किंग के कारण उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। रामघाट के थाना प्रभारी को हटाकर एएचटी का प्रभारी बनाया गया। एसएसपी...

एसएसपी श्लोक कुमार ने क्राइम मीटिंग में समीक्षा के बाद खराब वर्किंग के चलते अनूपशहर और जहांगीरपुर के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, रामघाट थाना प्रभारी को भी वहां से हटाते हुए एएचटी थाना प्रभारी बनाया है। बुधवार रात को पुलिस लाइन स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग में एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा माह मार्च में हुई घटनाओं की थानावार समीक्षा की। एसएसपी की समीक्षा में पाया गया कि थाना अनूपशहर, रामघाट और जहांगीरपुर के थाना प्रभारियों की वर्किंग बेहद खराब है। एसएसपी ने अनूपशहर के थाना प्रभारी निरीक्षक विशम्बर दयाल और जहांगीरपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि रामघाट के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को वहां से हटाते हुए एएचटी थाना प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही एसएसपी द्वारा जहांगीराबाद के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी को थाना अनूपशहर का प्रभारी, पहासू के थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह को थाना जहांगीराबाद का प्रभारी, थाना अहार के प्रभारी निरीक्षक यंग बहादुर सिंह को अगौता का प्रभारी और थाना कोतवाली नगर से निरीक्षक अपराध शिव प्रकाश सैनी को थाना जहांगीरपुर का प्रभारी बनाया है। इसी तरह थाना अगौता के प्रभारी उपनिरीक्षक सोमनाथ राय को थाना प्रभारी पहासू, थाना एएचटी के प्रभारी भुवनेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी रामघाट, थाना खुर्जा नगर की सवारान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनु प्रताप सिंह को थाना प्रभारी अहार बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।