पहलगाम हमले के विरोध में आईएमए ने किया काली पटटी बांधकर काम
Bulandsehar News - फोटो--12, 13पहलगाम में हमले का आईएम ने किया विरोध, काली पटटी बांधकर कामपहलगाम में हमले का आईएम ने किया विरोध, काली पटटी बांधकर कामपहलगाम में हमले का आ

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हर तरफ विरोध हो रहा है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी गुरुवार को विरोध किया। आईएमए ने काली पटटी बांधकर काम करने के साथ हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। पहलगाम में कई पर्यटकों पर आतंकी हमले का गुरुवार को आईएमए ने विरोध किया। काली पटटी, काली टीशर्ट बांधकर दिनभर विरोध जताया। इसके साथ ही शाम को मृतकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। आईएमए सचिव डॉ. मुदित गुप्ता ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। निर्दोष पर्यटकों पर हमले ने सभी को झकझोर दिया है। ऐसे में जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला
राष्ट्रीय क्रांति दल ने गुरुवार को पहलगाम के हमले के विरोध में पुतला फूंकते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के संरक्षक भरत गौड़ के तत्वाधान में काला आम चौराहा पर कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन करके हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। अध्यक्ष कुलवीर सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाए जाने से लोगों में भारी आक्रोश है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान होश में आओ जैसे नारों के साथ आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ विरोध जताया। सभी ने कहा कि कश्मीर की शांति और पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था पर यह सीधा हमला है। अब निगाहें केंद्र सरकार की ओर हैं कि वह इस हमले का क्या जवाब देती है और आगे की रणनीति क्या होती है। इस मौके पर ध्रुव, दीपेंद्र, मयंक, कुश, राहुल, अभिषेक, शेखर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।