डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा उठा रहे युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत
Bulandsehar News - 3डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा उठा रहे युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा उठा रहे युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत

क्षेत्र के नंगला आलमपुर रोड़ पर चौहान बस्ती के पास स्थित नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड में लगे कूड़ा के ढेर से प्लास्टिक और अन्य कबाड़ा उठा रहे युवक की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे कूड़े के ढेर में आग लग गई। नगर पंचायत ने पानी के टैंकर से बमुश्किल आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से असम निवासी अब्दुल गनी अपने साथियों सहित गुलावठी में रहकर परिवार के जीवन यापन के लिए जगह जगह से कूड़ा इकट्ठा करने का काम करता है। शनिवार को अपने साले इब्राहिम के साथ नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड से कूड़े के ढेर से प्लास्टिक व पॉलीथिन एकत्रित कर रहा था। डंपिंग ग्राउंड के ऊपर से 33 हजार की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। ढेर की ऊंचाई अधिक होने के कारण लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। ढेर के नीचे खड़े इब्राहिम ने आग की लपटें देख कर शोर मचा दिया। खेतों पर काम कर रहे लोगों ने बिजली विभाग व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली सप्लाई बंद करा कर युवक को नीचे उतारा। ज्यादा झुलसने के कारण युवक की मौत हो गई है।
नागरिकों का कहना है कि कूड़े का ढेर लगा लगातार कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आबादी का भाग निकट होने के कारण घटना के बाद से लोग परेशान है।
गत दो वर्षों से डंपिंग ग्राउंड में लग रही है आग
नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर ऊंचा होने के कारण दो वर्षों से लगातार हादसे हो रहे है। पिछले वर्ष इसी माह गर्मी में चिंगारी से कूड़े के ढेर में आग लग गई थी। जिस से पड़ोस के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। कूड़े के ऊंचे ढेर लोगो के लिए समस्या बन रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।