युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
Bulandsehar News - जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक विक्रम (30 वर्ष) टाइल्स की दुकान से घर लौट रहा था। हादसे में बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।...

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो युवा घायल बताए गए हैं पुलिस ने मृतक का सब पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के गांव छंदों के निवासी विक्रम (30 वर्ष) पुत्र महेंद्र एक टाइल्स की दुकान से कार्य कर पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान गांव गहना स्थित पंप के समीप बाइक सवार युवक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वहीं बाइक सवार दोनों भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।