Violent Assault Over Credit Dispute Police Register Cases Against Multiple Accused उधार कोल्डड्रिंक व गुटखा देने से मना करने पर जानलेवा हमला, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Assault Over Credit Dispute Police Register Cases Against Multiple Accused

उधार कोल्डड्रिंक व गुटखा देने से मना करने पर जानलेवा हमला

Bulandsehar News - नगर कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक और गुटखा उधार न देने पर मारपीट का मामला सामने आया है। मोहम्मद शाहिद की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी छह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
उधार कोल्डड्रिंक व गुटखा देने से मना करने पर जानलेवा हमला

नगर कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक व गुटखा उधार नहीं देने पर दुकान व घर में लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुरुसगंज फैसलाबाद निवासी मोहम्मद शाहिद ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि का पुत्र शहबाज मोहल्ले में ही कन्फैकनरी जनरल स्टोर की दुकान करता है। 8 मई की रात लगभग 10 बजे शाहबुद्दीन ने अपने नौकर हमजा को कोल्ड ड्रिंक गुटखा लेने के लिए उसके पुत्र की दुकान पर भेजा।

उधार सामान देने से मना कर दिया। कुछ देर बाद हमजा, शाहबुद्दीन पुत्र बाबू, जुनैद पुत्र शाहबुद्दीन व समीर पुत्र सलाम निवासीगण फैसलाबाद/टांडा अपने हाथो में लाठी व लोहे की रॉड लेकर शाहबाज की दुकान में गाली गलौच करते हुए घुस आये जान से मारने की नीयत से मारपीट की। इस पर शाहबाज अपने घर में घुसकर जान बचाई। आरोपी भी पीछे-पीछे उसके घर में घुस आये। परिवार के अन्य लोगों ने तो आरोपियों ने उसे, उसके पुत्र शाह आलम व शहबाज को घर में ही लाठी व लोहे की की रॉड से पीटा। शोर मचाने पर अन्य लोग आए गए, जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने हमजा, शाहबुद्दीन, जुनैद और समीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरे पक्ष ने भी छह के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने जुनैद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें कहा गया है कि उसके पड़ोसी शाहिद और उसके पुत्रों पर पहले से ही आपराधिक और संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी एक वर्ष पहले भी गोली चला चुका है। आरोपियों ने उनके ऊपर हमला किया, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने जुनैद की तहरीर पर शाहिद, साबाज, सुइब, शाहआलम, ताबिश और नाबिया उर्फ डॉन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।