बाबा साहब के मूर्ति स्थल पर चला गया स्वच्छता अभियान
Chandauli News - साफ-सफाई के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक बाबा साहब के मूर्ति स्थल पर चला गया स्वच्छता अभियानबाबा साहब के मूर्ति स्थल पर चला गया स्वच

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देश पर रविवार को सभी विकास खंडों में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिले में स्थित उनके मूर्तिस्थल पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह अभियान बाबा साहब के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान की भावना को समर्पित रहा। इस दौरान स्वच्छता अभियान में विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित सफाई कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर बाबा साहब की मूर्ति के आसपास एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक स्थानों की धुलाई, मूर्तिस्थल की विशेष सफाई, आसपास की झाड़ियों की कटाई की गई। साथ ही नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। जनपद प्रशासन एवं पंचायत विभाग की यह पहल बाबा साहब के आदर्शों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस क्रम में ग्राम पंचायत, डहिया, महाबलपुर नियमताबाद, ग्राम पंचायत सेवड़ी हुदहुदीपुर चहनियां आदि में विशेष रूप से अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए बीबी सिंह ने कहा कि बाबा साहब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे। बल्कि उन्होंने समाज में समानता, स्वच्छता और सम्मान का संदेश दिया। यह हमारा कर्तव्य है कि उनकी जयंती पर स्वच्छता जैसे कार्यों से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।