डॉ. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी अंबेडकर वाहिनी और अनुसूचित प्रकोष्ठ ने समारोह का आयोजन किया। वक्ताओं ने संविधान के महत्व पर जोर दिया और सामाजिक...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिलेभर में सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उन्हें याद किया और पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस क्रम में हृदयपुर में समाजवादी अंबेडकर वाहिनी और समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मान सम्मान स्वाभिमान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि संविधान हम सबके लिए संजीवनी है। हम चाहते हैं देश संविधान से चले लेकिन कुछ लोग देश को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। कुछ लोग संविधान को संविधान न मानकर कोरी किताब मानते हैं। हम चाहते हैं कि जय जवान, जय किसान नारे के साथ जय संविधान जोड़ दिया जाय। सपा नेता चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए संविधान को सुरक्षित करने की जरूतर है। साथ ही एकजुट होकर बाबा साहेब के संविधान को बचाने की जरूरत है। पीडीए के लोगों को आगे आना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र भारती प्रधान और संचालन ब्लॉक अध्यक्ष लखेंद्र बियार ने किया। इस दौरान मुसाफिर चौहान, इंद्रजीत शर्मा, श्यामलाल पाण्डेय, लल्लू बियार, रमेश, मोनू जायसवाल, रामजनम यादव, गुलशेर सिद्दीकी, सोनू चौहान, राजाराम सोनकर, स्नेहिल भारती मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।