Elderly Man Assaulted and Robbed in Mugalsarai Police Investigate मारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीना, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsElderly Man Assaulted and Robbed in Mugalsarai Police Investigate

मारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीना

Chandauli News - मारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीनामारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीनामारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीनामारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीनामा

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 17 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीना

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी में बीते मंगलवार की देर रात महिला रेलकर्मी के बुजुर्ग पिता को कुछ युवकों ने मारपीट कर मोबाइल और तीन हजार नगद छीना लिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन करने में जुटी है। वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय स्थित कमर्शियल विभाग में गरिमा शुक्ला कार्यरत हैं। वह परिवार सहित रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी में रहती है। बीते मंगलवार की देर रात महिला रेलकर्मी के 65 वर्षीय पिता अश्विनी शुक्ला खाना खाकर टहल रहे थे। इसी दौरान क्वार्टर के समीप कुछ युवकों को नशा करते देखे। इसका वह विरोध किए तो युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं पाकेट से तीन हजार नगद और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। कालोनी के रहने वाले रेलकर्मियों ने आरोप लगाया है कि आयेदिन बाहरी युवक आकर हंगामा करते रहते है। इस दौरान शराब सहित अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर चोरी भी करते है। इनका विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर एक युवक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।