हनुमान जन्मोत्सव पर देर रात तक बहती गंगा रही भजन गंगा
Chandauli News - पीडीडीयू नगर के हनुमान मंदिर में शनिवार की रात श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायक कलाकारों ने भगवान बजरंग बली के चरणों में भक्ति से भरपूर भजन प्रस्तुत किए, जिससे श्रद्धालु...

पीडीडीयू नगर,संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बीते शनिवार की रात श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भजन की रसधार में श्रद्धालु डूबे रहे। इस दौरान भगवान बजरंग बली के चरणों में नगर एवमं बाहर से आए गायक कलाकारों ने एक से एक भजन की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं को भक्ति में सरोबार कर दिया। भगवान के चरणों में अपनी भजनंजलि प्रस्तुत करने वालों मे सर्वप्रथम नरेंद्र मिश्रा ने एक सोहर कौन घर जन्मे रामजी, कौन घर कृष्ण, कौन घर हनुमान जयप्रकाश ने कुछ याद करो पवनपुत्र अपना बालपन, महेश मधुर ने एक बधाई गीत राजाजी ख़ज़नवा दे दा रानीजी गहनवा दे दा,जितेंद्र चंचल ने ले तो आए हो कान्हा गोकुल के गांव में मुरली की तान सुनाया करना, एक राधा एक मीरा,आनन्द गुप्ता ने जिसे रामनाम जपना पसन्द है उसे हर घड़ी आनन्द ही आनन्द है, छांगुर ने बजरंग बली तेरा दरश अगर पाए तेरे चरणों से लिपट जाएं, हम्मीर शाह ने सिन्दूर चढ़ाने से हर काम होता है, दीनदयाल अग्रवाल ने हमने ये ठाना हनुमान रिझाना है, ऋषभ अग्रवाल ने दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना, हरेराम जी ने तुम्हारे दरश की नजर चाहता हूं, इनके सुर में ताल मिलाने वालों में की बोर्ड पर प०नरेन्द्र मिश्रा,तबले पर सक्षम मिश्रा, ढोलक पर चौथी राम शामिल रहे। भजन संध्या व कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवगोपाल,राजेश जायसवाल,राधेश्याम,विजय विश्वास,कृष्णकांत गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, हेमंत शर्मा, अंकित, आलोक, मदन, राजेश, शंभू, प्रभु, धनंजय तिवारी, अमित, अंशु, सत्यम, शिवाय आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।