गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती ने बढ़ाई मुश्किल
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की कटौती में इजाफा हुआ है। ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर जलने और सप्लाई ठप होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। सोमवार रात चंधासी बिजली उपकेंद्र से नगर को जाने वाली...

पीडीडीयू नगर। गर्मी का असर तेज होते ही कटौती भी बढ़ गई है। बिजली की खपत बढ़ने के चलते ओवरलोड की समस्या आने लगी है। इससे जंपर उड़ने से लेकर ट्रांसफार्मर जलने की समस्या शुरू हो गई है। इसके चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार की रात चंधासी बिजली उपकेंद्र से नगर को जाने वाली सप्लाई दो बार ठप हो गई। ओवरलोड के चलते कई जगह फ्यूज के साथ दो ट्रांसफार्मर भी जल गए। एसडीओ मनोज कश्यप ने बताया कि सोमवार की रात में फीडर नंबर दो में लोड बढ़ने के कारण रवि नगर और कैलाशपुरी में एबीसी तार जल गया था। जिससे 3 घंटे तक रात में बिजली बाधित रही। वही सुभाष नगर जीटी रोड ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे नगर वासियों को कई बार कटौती का दंश झेलना पड़ा। सोमवार की रात को 40 फीट रोड का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे सप्लाई ठप कर दी गई थी। मरम्मत के बाद दोपहर बाद 4:40 बजे के बाद बिजली बहाल कर दी गई। एसडीओ ने दावा किया कि विभाग की ओर से कोई कटौती नहीं की जा रही है। ओवरलोड के चलते ट्रिपिंग और जंपर उड़ने की समस्या के चलते मरम्मत के लिए कटौती की जा रही है। फाल्ट आने की समस्या को देखते हुए कर्मचारियों को सतर्क किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।