Revasa ITI Upgraded as Skill Center with Advanced Courses in Robotics and Electric Vehicles अच्छी खबर:आईटीआई के छात्रों को अब मिलेगा रोबोटिक और इलेक्ट्रिकल का अत्याधुनिक प्रशिक्षण, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRevasa ITI Upgraded as Skill Center with Advanced Courses in Robotics and Electric Vehicles

अच्छी खबर:आईटीआई के छात्रों को अब मिलेगा रोबोटिक और इलेक्ट्रिकल का अत्याधुनिक प्रशिक्षण

Chandauli News - पहल अच्छी खबर:आईटीआई के छात्रों को अब मिलेगा रोबोटिक और इलेक्ट्रिकल का अत्याधुनिक प्रशिक्षणअच्छी खबर:आईटीआई के छात्रों को अब मिलेगा रोबोटिक और इलेक्ट्

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 10 April 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर:आईटीआई के छात्रों को अब मिलेगा रोबोटिक और इलेक्ट्रिकल का अत्याधुनिक प्रशिक्षण

पीडीडीयू नगर,वरिष्ठ संवाददाता। आईटीआई रेवसा को भौतिक और तकनीकी रूप से उन्नत कर ‘कौशलम केंद्र के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके लिए जिले के राजकीय आईटीआई कालेज में भवन बनकर तैयार हो गया है। इसी सत्र से इसमें 60 विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। साथ ही प्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने इसके लिए टीटीएल से मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट साइन किया था। कालेज में भवन निर्माण के बाद टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने आईटीआई रेवसा में अत्याधुनिक कोर्स रोबोटिक और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण इस सत्र से शुरू करने जा रहा है। टाटा टेक्नॉलोजी लिमिटेड (टीटीएल) के सहयोग से कोर्स का संचालन होगा। राजकीय आईटीआई रेवसा के प्रधानाचार्य जिले के नोडल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रेवसा आईटीआई परिसर में नए भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके निर्माण लिए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को नामित किया गया था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आईटीआई में योजना के तहत करीब चार करोड़ रुपये निर्माण से लेकर संसाधनों पर खर्च हुए है। इसमें टीटीएल और राज्य सरकार दोनों का शेयर होगा। उन्होंने बताया कि इस समय देश में इंडस्ट्री-4.0 ऑटोमेशन की मांग है। शार्ट टर्म और लांग टर्म के अत्याधुनिक कोर्स शुरू कराए जा रहे हैं। इन पाठयक्रमों को पूर्ण करने के बाद ट्रेनी युवा तकनीकी रूप से सशक्त और दक्ष बनेगा। उसे रोजगार के नए और अधिक अवसर मुहैया होंगे। प्रदेश के आईटीआई को वैश्विक पटल पर एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में इससे मदद मिलेगी। ट्रेनिंग, काउंसिलिंग और प्लेसमेंट सेल को आधुनिक रूप में संचालित किया जाएगा।

उन्नतशील प्रयोगशाला होगी स्थापित

योजना के तहत आईटीआई में उन्नतशील प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इसमें नवीन टेक्नॉलोजी से युक्त उपकरण, मशीनें, साफ्टवेयर्स उपलब्ध होंगे। जिससे प्रयोगशाला में उन्नत सुविधाएं प्रशिक्षुओं को मिलेंगी। टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में नवाचार के परिणामस्वरूप नवीन सिद्धांतों पर आधारित पाठ्यक्रम एवं उससे सम्बंधित सामग्री को तैयार कराया जाएगा। जिससे वहां पढ़ने वाले युवाओं को बेहतर रोजगार के साथ मल्टीनेशनल कंपनियों को काम करने का अवसर मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।