Social Audit of Village Panchayat Works Conducted in Naugarh तीन दिन में आपत्तियों का साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSocial Audit of Village Panchayat Works Conducted in Naugarh

तीन दिन में आपत्तियों का साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश

Chandauli News - नौगढ़। हिन्दुस्तान संवाद तीन दिन में आपत्तियों का साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देशतीन दिन में आपत्तियों का साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देशतीन दिन में आ

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 24 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन में आपत्तियों का साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश

नौगढ़। जिला विकास अधिकारी डॉ. सपना अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक सभागार में ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की सोशल ऑडिट की गई। इसमें अभिलेखों में पाई गई कमियों का साक्ष्य के आधार पर निस्तारण किया गया। आपत्ति में ज्यादातर मामले कार्य स्थल पर सीआईबी बोर्ड परियोजना की जानकारी नहीं लगाने और फाइल में कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होने से संबंधी रहा। जिला विकास अधिकारी ने तीन दिन में सभी आपत्तियों का साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने सभी सचिवों और रोजगार सेवकों को बिना सीआईबी बोर्ड लगाए कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं कराए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार, जिला सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर सोनिया यादव, ब्लॉक सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर राजेश भारती, लेखाकार प्रेम प्रकाश आर्या, ग्राम पंचायत अधिकारी वरुण सिंह, गुड्डू प्रसाद, जितेंद्र यादव, संदीप प्रताप, अश्वनी गौतम, सुधाकर पटेल सहित सभी रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।