एसी कोच में बैठने से मना करने पर टीटीई से मारपीट
Chandauli News - सियालदह से अजमेर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सवार हो गया था रेलकर्मीएसी कोच में बैठने से मना करने पर टीटीई से मारपीट एसी कोच में बैठने से मन

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सियालदह से अजमेर जा रही अप की अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुए रेलकर्मी का टीटीई को विरोध करना महंगा पड़ा। विरोध करने पर रेलकर्मी टीटीई से उलझ गया और मारपीट हो गई। इ ससे टीटीई का कपड़ा फट गया। पीडीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह सवा नौ बजे ट्रेन के पहुंचने पर कंट्रोल की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवान रेलकर्मी और टीटीई को लेकर थाने पहुंचे। वहीं दोनों पक्ष में काफी देर बाद सुलह समझौता हो गया। अजमेर सियालदह एक्सप्रेस के एवन कोच में धनबाद के टीटीई एसके श्रीवास्तव ड्यूटीरत थे। ट्रेन जैसे ही मंडल के डेहरी आन सोन स्टेशन पर पहुंची। डीआरएम कार्यालय में कार्यरत एक रेलकर्मी परिवार सहित कोच में सवार हो गया। चलटिकट परीक्षक ने इसका विरोध किया और दूसरे बोगी में जाने को कहा। इससे नाराज रेलकर्मी कहासुनी करने लगा। वही देखते ही देखते हाथपाई शुरू हो गई। इससे कोच में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान चलटिकट परीक्षक ने पीडीडीयू कंट्रोल रुम में शिकायत दर्ज कराई। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर शुक्रवार की सुबह सवा नौ बजे ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ के जवान पहुंचकर दोनों पक्ष को थाने लाए। इसके बाद घंटों चले पंचयात के ब ाद दोनों पक्ष में सुल समझौता हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।