पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सात घायल
Chandauli News - शहाबगंज कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के समीप हुआ विवाद पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सात घायल पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, सा

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह दस बजे पट्टे की जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान सात लोग घायल हो गये। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम और थानेदार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। वही दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया और राजस्व विभाग से विवादित जमीन की सीमांकन कराने का आश्वासन दिया। वही दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर शहाबगंज थाने में दी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के समीप बीते 34 साल पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान ने रामसुधार साहनी सहित 24 लोगों को सरकारी जमीन का पट्टा दिया था। लेकिन मामला कानूनी पेंच में फंस गया। वही दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद न्यायालय ने पट्टा धारकों के पक्ष में निर्णय सुनाया। बीते 22 फरवरी को तत्कालीन तहसीलदार सुरेश चन्द्र शुक्ला ने ग्राम पंचायत की भूमि की नापी कराकर सभी 24 पट्टा धारकों को कब्जा दिला दिया। इस क्रम में मंगलवार की सुबह पट्टाधारक रामसुधार साहनी, राजेन्द्र प्रसाद, मुन्ना कुमार और कमलेश साहनी जमीन की साफ सफाई करने पहुंचे। वही दूसरे पक्ष के परमात्मा चौबे ने इसका विरोध किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। इस दौरान दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष से 55 वर्षीय रामसुधार साहनी, 56 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद, 20 वर्षीय मुन्ना, 50 वर्षीय कमलेश साहनी तथा दूसरे पक्ष से 32 वर्षीय नित्यानंद चौबे, 62 वर्षीय परमात्मा चौबे, 22 वर्षीय मनीष चौबे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया। जहां रामसुधार, मुन्ना कुमार तथा दूसरे पक्ष के नित्यानंद और परमात्मा चौबे की स्थित गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर दोपहर में एसडीएम विकास मित्तल ने स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्ष से जानकारी ली। वही तहसीलदार संदीप कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि पट्टा धारकों को कब्जा दिलाये जाय। इसमें लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग मय फोर्स मुस्तैद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।