श्याम भक्तों ने निकाली निशान शोभायात्रा
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। श्याम भक्तों ने मंगलवार की सुबह पवित्र एकादशी तिथि पर गाजे-बाजे के
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 05:58 AM

श्याम भक्तों ने मंगलवार की सुबह पवित्र एकादशी तिथि पर गाजे-बाजे के साथ निशान यात्रा ध्वजागली सुल्तानगंज से निकाली। सभी खाटू श्याम भक्त पैदल खाटू श्याम मंदिर, चुनिहारी टोला भागलपुर देर शाम पहुंचे। जगह-जगह लोगों ने निशान में शामिल श्याम भक्त का भव्य स्वागत किया। निशान यात्रा में दर्जनों भक्त साथ चल रहे थे। निशान यात्रा के नेतृत्वकर्ता मनोज जादुका ने बताया कि वर्ष 2023 से प्रत्येक माह शुक्लपक्ष एकादशी तिथि को निशान को लेकर ध्वजा गली से पैदल चलकर खाटू श्याम मंदिर, चुनिहारी टोला भागलपुर जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।