पोषण पखबाड़ा में निकाली जन जागरूकता रैली
Badaun News - बिसौली में बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पखबाड़ा के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ बीडीओ राकेश कुमार निराला ने किया। आंगनबाड़ी बहिनों ने स्लोगन और नारे लगाकर स्वास्थ्य और पोषण में...

बिसौली। बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण पखबाड़ा के तहत आयोजित जनजागरूकता रैली का शुभारंभ बीडीओ राकेश कुमार निराला ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें आंगनबाड़ी बहिनों ने स्लोगन लिखी पट्टीकाये हाथ में लेकर नारे लगाए। जागरूकता रैली सीडीपीओ अल्पना जौहरी के नेतृत्व मे चंदौसी रोड, बदायू रोड, गांवदेवत रोड, तहसील रोड, कांशीराम कालोनी, आसाफपुर रोड आदि गली मोहल्लो में होकर निकाली गयी। रैली में सीडीपीओ अल्पना जौहरी ने कहा पोषण पखबाड़ा महिलाओ और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर कल्पना मिश्रा, शोभा गुप्ता, चित्रा, मीना, विमलेश, भानुवती मौर्य, नीरज, धनवती शाक्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।