Water Crisis in Timilpur Inaction on Tube Well Repairs Sparks Anger Among Villagers छह महीने बाद भी नहीं शुरू हो पायी जल निगम के ट्यूबवेल से आपूर्ति, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsWater Crisis in Timilpur Inaction on Tube Well Repairs Sparks Anger Among Villagers

छह महीने बाद भी नहीं शुरू हो पायी जल निगम के ट्यूबवेल से आपूर्ति

Chandauli News - 0एक ट्यूबवेल से 5 से 6 घंटा में भरता है जल निगम की टंकी 0एक ट्यूबवेल से 5 से 6 घंटा में भरता है जल निगम की टंकी0एक ट्यूबवेल से 5 से 6 घंटा में भरता है

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 8 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
छह महीने बाद भी नहीं शुरू हो पायी जल निगम के ट्यूबवेल से आपूर्ति

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। टिमिलपुर गांव में जल निगम के दो ट्यूबवेल हैं। इसमें प्रथम ट्यूबवेल की बोरिंग खराब हो गई थी। काफी हो हल्ला मचाने पर छह माह पूर्व बोरिंग कराई गई लेकिन उसे उसी हाल में छोड़ दिया गया है। विभागीय उदासीनता के चलते इसे अब तक चालू नहीं किया गया है। इससे गर्मी में पानी का संकट गहरा गया है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। शीघ्र प्रथम ट्यूबवेल शुरू नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। जलनिगम की ओर से टिमिलपुर गांव में तीन लाख लीटर की पानी टंकी को भरने के लिये जल निगम की ओर से दो ट्यूबवेल कई साल पहले लगाया गया है।

जिसके माध्यम से तीन दर्जन गांवों को पेयजल आपूर्ति हजारों उपभोक्ताओं के घर होती थी। लेकिन बोरिंग के बाद इसे चालू नहीं होने से दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन की ओर से जल जीवन मिशन के तहत हर घर पेयजल पहुंचाने की कवायद की जा रही है। इसके बाद भी अभी भी कई गांवों में लोग हैंडपंप और कूंआ का पानी पीने के लिये मजबूर है। दो साल पहले जल निगम की प्रथम ट्यूबवेल की बोरिंग खराब हो जाने से मात्र एक ट्यूबवेल से पानी दिया जाता है। इसके लिये लगातार बिजली मिलने पर 5 से 6 घंटा में टंकी भरता है। जिसके कारण कभी बिजली समय पर नही होने पर एक समय ही पानी उपभोक्ताओं को मिल पाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रथम ट्यूबवेल की बोरिंग छह माह पूर्व होने के बाद भी शुरू नहीं किया गया। मात्र 40 मीटर पाईप और स्टार्टर के नहीं लगने के कारण हजारों ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि शीघ्र विभागीय अधिकारियों के माध्यम से प्रथम ट्यूबवेल को शुरू कराया जायेगा। जिससे कस्बावासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।