ट्रक से दबकर साइकिल सवार मजदूर की मौत
Chandauli News - मुगलसराय के छित्तमपुर गांव में शनिवार को एक युवक की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक पीडीडीयू नगर मजदूरी के लिए जा रहा था। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया, जिससे ग्रामीणों में हंगामा मच गया।...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में शनिवार की सुबह 11 बजे ट्रक के चपेट में आकर साइकिल सवार युवक कि मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। परिजन और ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र खजूर गांव निवासी रंगू चौहान का 34 वर्षीय पुत्र तिलकु चौहान मजदूरी करता था। वह शनिवार की सुबह साइकिल पर सवार होकर पीडीडीयू नगर मजदूरी करने आ रहा था्।
वह जैसे ही छित्तमपुर गांव के समीप पहुंचा कि बालू उतारकर पीडीडीयू नगर से रामनगर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। इस दौरान आसपास के ग्रामीण हंगामा करने लगे। इसकी जानकारी होने पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। परिजन और ग्रामीण शव पीडीडीयू नगर रामनगर मार्ग पर शव रखकर हंगामा करने लगे। वहीं चालक के खिलाफ मुकदमा और उचित मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की जानकारी होने पर सीओ राजीव सिसोदिया, कोतवाल गगन राज सिंह मय फोर्स पहुंच गए। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस की और उचित मुआवजा दिलाने की बात पर परिजन शांत हुए। घटना के बाद पत्नी चमेला देवी आदि का रोल रोककर बुरा हाल रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।