चलती ट्रेन में सीट को लेकर बवाल, प्लेटफार्म पर गाड़ी रुकते ही चलीं तलवारें, दो युवक घायल
नांदेड़ से अमृतसर जा रही सचखंड एक्सप्रेस में सीट को लेकर बुधवार को बवाल हो गया। ट्रेन मथुरा स्टेशन पर रुकी तो तलवार से दो सगे भाइयों पर हमला कर दिया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हुजूर साहिब नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस में बुधवार सुबह सीट को लेकर पगड़ीधारियों का दो सगे भाइयों से विवाद हो गया। इसके बाद ट्रेन मथुरा जंक्शन पहुंची तो पगड़ीधारियों ने प्लेटफॉर्म पर दोनों युवकों को घेरकर तलवार से हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी मथुरा ने चार पगड़ीधारियों को हिरासत में लेकर हमले में इस्तेमाल तलवार को बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा साथियों को हिरासत में लिए जाने पर ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने हंगामा कर दिया। हंगामे के कारण सचखंड एक्सप्रेस 1.22 मिनट जंक्शन पर खड़ी रही।
जानकारी के मुताबिक, आगरा के अभयपुर (थाना मलपुरा) निवासी प्रवीण पुत्र इंद्रजीत मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करते हैं। बुधवार सुबह वह मथुरा आने के लिए सचखंड एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सवार हुए। ट्रेन में बैठने को लेकर उनकी कुछ पगड़ीधारियों से कहासुनी हो गई, जिसे कोच में सवार दूसरे यात्रियों ने शांत करा दिया। आरोप है कि ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी तो पगड़ीधारियों ने प्रवीन पर तलवार से हमला कर दिया। उधर, प्रवीण को लेने स्टेशन पहुंचे उनके भाई विनय ने जब उन्हें बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह और आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
जीआरपी ने मौके से चार हमलावरों को हिरासत में लिया, जिसके बाद ट्रेन में सवार अन्य पगड़ीधारियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेन को चैनपुलिंग कर आगे नहीं बढ़ने दिया। नतीजतन ट्रेन 1 घंटा 22 मिनट खड़ी रही। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने किसी प्रकार समाज के लोगों को शांत कराया और ट्रेन को रवाना किया।
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि घायल के पिता इंद्रजीत ने गुरुदेव सिंह निवासी रामतीर्थ कोटला डूम जिला अमृतसर पंजाब, गुरुराज सिंह निवासी ग्राम चुबाल थाना चुबाल जिला तरणतारण पंजाब, करनप्रीत सिंह निवासी ग्राम ठठ्ठा थाना पट्टीमोर जिला तरणतारण पंजाब और विशालदीप सिंह निवासी मेहता अचल साहू जिला बटाला पंजाब के खिलाफ जानलेना हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद सभी नामजदों को गिरफ्तार किया गया।
साथियों को छुड़ाने के लिए किया हंगामा
सचखंड एक्सप्रेस हुजूर साहिब, नांदेड से आती है। पंजाब से बड़ी संख्या में पगड़ीधारी हुजूर साहिब जाते हैं। मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर हुई तलवारबाजी की घटना के बाद जीआरपी ने चार लोगों को हिरासत में लिया तो ट्रेन में सवार उनके दूसरे साथियों ने प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया।
इस बारे में स्टेशन निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि हंगामा करने वालों ने पांच बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोके रखा। इस वजह से ट्रेन 1 घंटा 22 मिनट तक खड़ी रही। सचखंड एक्सप्रेस का सही समय सुबह 10:20 बजे का है, लेकिन ट्रेन जंक्शन पर 11:53 बजे पहुंची थी और 1:15 बजे आगे के लिए रवाना हुई।
कोच में शांत हो गया था झगड़ा
सचखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार यात्रियों ने बताया कि आगरा से ट्रेन में सवार हुए यात्री की कहासुनी पगड़ीधारियों से हुई थी। अन्य यात्रियों ने दोनों को समझा बुझा कर शांत करा दिया था। प्रवीण ने अपने साथियों को फोन कर स्टेशन पहुंचने के लिए कहा था। ट्रेन जब स्टेशन पर पहुंची तो प्रवीण के कई साथी प्लेटफार्म पर मौजूद मिले। इस पर ट्रेन से उतरते ही प्रवीण और उसके साथी कोच में सवार पगड़ीधारियों को ललकारने लगे थे।
जान बचा कर भागे यात्री
पगड़ीधारियों द्वारा की गई तलवारबाजी से प्रवीण और उसके साथियों को चोटें आईं। इसे देख प्रवीण और उसके साथियों ने किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई। प्लेटफार्म पर मौजूद वैंडरों ने बताया कि प्रवीण और उसके साथी अगर भागते नहीं तो घटना गंभीर हो सकती थी। वहीं घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई।
पगड़ी खींचने का लगाया आरोप
सचखण्ड एक्सप्रेस में हुए झगड़े को लेकर जीआरपी द्वारा हिरसत में लिए गए पगड़ीधारियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन में सवार यात्री ने उनकी पगड़ी खींचने का प्रयास करते हुए गालियां दी थीं। ट्रेन जब प्लेटफार्म पर रुकी तो यात्री के साथियों ने उनको गालियां दी और एक साथी की पगड़ी खींच ली। इस पर उन्हें गुस्सा आया था।
डीआरएम पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार ट्रेन संख्या 12715 में मथुरा जंक्शन स्टेशन पर चार यात्रियों द्वारा सामान्य कोच के सह यात्री पर आपसी विवाद पर तलवार से हमला किया गया, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। यात्री ने जीआरपी को घटना के बारे में अवगत कराया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चारों आरोपी यात्रियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।