Not only Muslims offer namaz on the streets Crackdown on those waving posters in Meerut case registered सड़कों पर सिर्फ मुसलमान नमाज नहीं पढ़ते... मेरठ में पोस्टर लहराने वालों पर कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Not only Muslims offer namaz on the streets Crackdown on those waving posters in Meerut case registered

सड़कों पर सिर्फ मुसलमान नमाज नहीं पढ़ते... मेरठ में पोस्टर लहराने वालों पर कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज

सड़कों पर सिर्फ मुसलमान नमाज नहीं पढ़ते... वाला पोस्टर लहराने वालों के खिलाफ शिकंजा कस गया है। मेरठ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पोस्टर लहराने वालों की वीडियो के जरिए पहचान की जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
सड़कों पर सिर्फ मुसलमान नमाज नहीं पढ़ते... मेरठ में पोस्टर लहराने वालों पर कसा शिकंजा, मुकदमा दर्ज

सड़कों पर केवल मुसलमान नमाज नहीं पढ़ते... लिखा पोस्टर ईद पर शाही ईदगाह के बाहर लहराने और नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वालों के खिलाफ मेरठ में पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। रेलवे रोड थाने में ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनकी पहचान के लिए एक टीम को लगाया गया है। वीडियो फुटेज भी सुरक्षित की गई है। इसके साथ ही फलस्तीन के समर्थन में झंडा लहराने वालों को भी चिन्हित किया गया है।

जिले में 31 मार्च को ईद पर दिल्ली रोड शाही ईदगाह पर नमाज के बाद करीब 8.20 बजे के आसपास कुछ युवकों ने पोस्टर-बैनर लहराया था। इस पोस्टर पर लिखा था कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं। हिन्दू होली सड़कों पर मनाता है। शिवरात्रि सड़कों पर मनाता है। कांवड़िया सड़क पर निकलता है। रामनवमी यात्रा सड़क पर करता है। दिवाली पर पटाखे सड़क पर फोड़ता है। गणेश चतुर्थी सड़कों पर मनाता है। इस दौरान नारेबाजी भी की गई थी और भीड़ को उकसाने का भी आरोप है।

ये भी पढ़ें:ज्ञानवापी मस्जिद से सटी शृंगार गौरी का दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इस बैनर-पोस्टर को छीनने के दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की भी हुई थी। इसका वीडियो भी बनाया गया था। इसके अलावा फिलिस्तीन का झंडा भी लहराया गया था। इन वीडियो फुटेज के आधार पर दरोगा रविंद्र कुमार मलिक की ओर से रेलवे रोड थाने में दर्जनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दंगा फैलाने, शांति भंग करने, दो वर्गों के बीच शत्रुता फैलाने और माहौल बिगाड़ने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने वीडियो फुटेज सुरक्षित कर ली है। आरोपियों की पहचान का काम शुरू कर दिया है। करीब आठ से 10 आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ कैंट को निगरानी व कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

इस बारे में एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा का कहना है कि ईद पर शाही ईदगाह के बाहर कुछ लोगों ने विवादित पोस्टर लहराए थे। भीड़ को भड़काने और माहौल बिगाड़ने की साजिश की थी। इस मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों की पहचान और कार्रवाई के लिए अलग से टीम लगाई गई है।