Tragic Accident Claims Life of 14-Year-Old Girl in Kanpur बस की टक्कर से घायल किशोरी की उपचार के दौरान मौत, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Accident Claims Life of 14-Year-Old Girl in Kanpur

बस की टक्कर से घायल किशोरी की उपचार के दौरान मौत

Kannauj News - - गुरूवार की सुबह बेहरिन गांव के निकट बस ने साइकिल में मारी थी टक्कर- कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा था उपचार, भाई की हालत गंभीरतिर्वा, संवाददाता।कोत

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 18 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
बस की टक्कर से घायल किशोरी की उपचार के दौरान मौत

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बेहरिन गांव के निकट गुरूवार की सुबह बस की टक्कर से घायल हुई छात्रा की शुक्रवार को कानपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका उपचार जारी है। किशोरी की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। सियापुर काछी गांव निवासी छविनाथ की 14 बर्षीय पुत्री आकांक्षा गुरूवार की सुबह अपने सात वर्षीय भाई हिमांशू बेहरिन गांव में स्थित एक विद्यालय में छोड़ने जा रही थी। बेहरिन गांव में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से दोनो भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको मेडिकल काॅलेज से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर के एक अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। किशोरी की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में तिर्वा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।