बस की टक्कर से घायल किशोरी की उपचार के दौरान मौत
Kannauj News - - गुरूवार की सुबह बेहरिन गांव के निकट बस ने साइकिल में मारी थी टक्कर- कानपुर के एक अस्पताल में चल रहा था उपचार, भाई की हालत गंभीरतिर्वा, संवाददाता।कोत

तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बेहरिन गांव के निकट गुरूवार की सुबह बस की टक्कर से घायल हुई छात्रा की शुक्रवार को कानपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका उपचार जारी है। किशोरी की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। सियापुर काछी गांव निवासी छविनाथ की 14 बर्षीय पुत्री आकांक्षा गुरूवार की सुबह अपने सात वर्षीय भाई हिमांशू बेहरिन गांव में स्थित एक विद्यालय में छोड़ने जा रही थी। बेहरिन गांव में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से दोनो भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको मेडिकल काॅलेज से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर के एक अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया। किशोरी की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में तिर्वा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।