सीतापुर--जंगल में युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Sitapur News - नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में नारदानंद आश्रम के निकट एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान तोताराम (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और परिवार को सूचना दी।...

नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र अंतर्गत नारदानंद आश्रम के निकट स्थित जंगल में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। नैमिष थाना क्षेत्र के सिढौली अशरफ नगर निवासी तोताराम पुत्र चौधरी उम्र 40 वर्ष ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पाकर थाना प्रभारी नैमिषारण्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक पेट से लटका हुआ है। पेड़ के पास ही एक बैग पड़ा हुआ था, जिसमें एक फोन नंबर मिला जिस पर बात करने पर युवक की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि यह युवक यही नारदानंद आश्रम में रह रहा था। उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।