Breastfeeding Campaign Launched to Reduce Infant Mortality in Chitrakoot छह माह के शिशुओं को पानी नहीं स्तनपान जरूरी, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsBreastfeeding Campaign Launched to Reduce Infant Mortality in Chitrakoot

छह माह के शिशुओं को पानी नहीं स्तनपान जरूरी

Chitrakoot News - सीडीओ ने पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का किया शुभारंभ अमृतपाल कौर की अगुवाई में विकास भवन सभागार में पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का शुभारंभ हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 29 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
छह माह के शिशुओं को पानी नहीं स्तनपान जरूरी

चित्रकूट, संवाददाता। सीडीओ अमृतपाल कौर की अगुवाई में विकास भवन सभागार में पानी नहीं, केवल स्तनपान अभियान का शुभारंभ हुआ। यह अभियान आगामी 31 मई तक मुख्यालय से लेकर विकासखंड, ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर चलेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चे के जन्म के तुरंत बाद एवं उसके छह माह तक केवल स्तनपान कराने से शिशुओं की मृत्यु दर को कम करना संभव है। सीडीओ ने कहा कि शोध के अनुसार केवल स्तनपान कराने में, शिशुओं को पानी पिलाना प्रमुख बाधाओं में से एक है। इसके लिए जागरुकता रैलियों का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया जाएगा। नगर निकाय स्तर पर वीएचएसएनडी सत्रों का आयोजन, गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं उनके परिवारीजनों को गृह भ्रमण के दौरान केवल स्तनपान पर परामर्श, बाल रोग विशेषज्ञों, विषय विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ता अभियान की चर्चा करेंगे। छह माह तक की आयु के शिशुओं की माताओं व अभिवावकों को पानी नहीं, केवल स्तनवान की जानकारी ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर दीवार लेखन के जरिए दी जाएगी। अपर सीएमओ डा महेन्द्र जतारिया ने कहा कि स्तनपान से शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। इसके साथ ही शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर ढंग से संभव हो पाता है। जिला कार्यकम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा ने कहा कि स्तनपान से मां व बच्चे के मध्य मनो-सामाजिक बंधन मजबूत और स्थिर होते हैं। इस दौरान बीएल गुप्ता सीडीपीओ शहरी, वीरेन्द्र कुशवाहा रामनगर, महेन्द्र पटेल पहाडी, धर्मेन्द्र सिंह मऊ, आशुतोष मिश्र डीसी पोषण अभियान, दिलीप द्विवेदी डीएमसी यूनीसेफ आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।