Land Dispute Erupts Between SP MP Krishna Devi and BJP Leader Anand Singh Patel in Chitrakoot जमीन मामले में सपा सांसद और भाजपा नेता पक्ष के बीच नोकझोंक, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsLand Dispute Erupts Between SP MP Krishna Devi and BJP Leader Anand Singh Patel in Chitrakoot

जमीन मामले में सपा सांसद और भाजपा नेता पक्ष के बीच नोकझोंक

Chitrakoot News - चित्रकूट में सपा सांसद कृष्णा देवी और भाजपा नेता आनंद सिंह पटेल के बीच जमीन की पैमाइश के दौरान नोकझोंक हुई। प्रशासन ने विवाद के चलते पैमाइश पर रोक लगा दी। सांसद के पति ने भाजपा नेता पर आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 5 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
जमीन मामले में सपा सांसद और भाजपा नेता पक्ष के बीच नोकझोंक

चित्रकूट। संवाददाता सीतापुर चौकी क्षेत्र स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के पास जमीन की पैमाइश के दौरान सपा सांसद कृष्णा देवी और भाजपा नेता आनंद सिंह पटेल पक्ष के लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। भाजपा नेता के विरोध करने पर प्रशासन ने फिलहाल पैमाइश पर रोक लगा दी है। एसडीएम ने दोनो पक्षों से दोबारा पैमाइश कराने की बात कही है। सपा सांसद कृष्णा देवी के पति पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल और भाजपा नेता आनंद सिंह पटेल की जमीन अगल-बगल है। सांसद पक्ष ने जमीन की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार की अगुवाई में पैमाइश के लिए राजस्वकर्मियों की टीम गठित की थी।

रविवार को दोनों पक्षों की मौजूदगी में राजस्वकर्मियों ने पैमाइश की। इसके बाद वहां पर बनी बाउंड्रीवाल गिरा दी गई। इसका भाजपा नेता ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों पक्षों में मुंहाचाही होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और किसी भी तरह का काम कराने से मना कर दिया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सपा सांसद व उनके परिजनों ने उनकी बाउंड्री गिरवा दी है, जबकि उनके पास जमीन के सभी कागज हैं। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने काम रुकवा दिया है। इधर सांसद के बेटे अंकुर पटेल ने भाजपा नेता पर उनकी 10 फीट जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह अपने प्लॉट के सामने की बाउंड्री तुड़वाकर पायलिंग करवा रहे थे। एसडीएम सदर पूजा साहू का कहना है कि दोनों पक्षों को किसी भी तरह का कार्य कराने से रोक दिया गया है। जमीन की दोबारा पैमाइश कराकर मामले का निस्तारण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।