रिक्शा चालक की मृत्यु के बाद बच्चों की पढ़ाई में समाजसेवी की पहल से राहत
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवादाता मुख्यालय के शास्त्री नगर के रिक्शा चालक फूलचंद जायसवाल की असमय मृत्यु

चित्रकूट। संवादाता मुख्यालय के शास्त्री नगर के रिक्शा चालक फूलचंद जायसवाल की असमय मृत्यु से परिवार पूरी तरह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। बच्चों की पढ़ाई बंद हो गई व दो वक्त की रोटी के लाले पड़ रहे थे। शहर के एक विद्यालय के प्रबंध समिति व स्थानीय समाज सेवियों के सहयोग से उनके दो छोटे बच्चों का विद्यालय में नि:शुल्क दाखिला कराकर किताब कापियों की व्यवस्था की गई।
फूलचंद जायशवाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा कर रहा था पिछले कुछ महिनों से पुराना रिक्शा चला रहा था। कुछ माह पहले उसकी मृत्यु हो गयी। स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति ने उसके दोनों बच्चों की फीस पूरी तरह माफ कर दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोनों बच्चे इण्टर तक पढ़ाई करेंगे, उन्हें किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। शास्त्री नगर के सभासद व समाज सेवी शंकर यादव ने पुस्तकों एवं अन्य जिम्मेदरी ली है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।