All India Kamalapuri Vaishya Society Holds Central Conference to Empower Community अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज का भव्य महाअधिवेशन आज, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAll India Kamalapuri Vaishya Society Holds Central Conference to Empower Community

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज का भव्य महाअधिवेशन आज

गढ़वा में अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज का केंद्रीय महाअधिवेशन का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया और समाज को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 13 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज का भव्य महाअधिवेशन आज

गढ़वा। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज का केंद्रीय महाअधिवेशन को लेकर शनिवार को बैठक हुई। बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से समाज के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। संगठन को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। रविवार को महासम्मेलन आयोजन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय समिति के सदस्य विनोद कमलापुरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद उपस्थित रहे। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कमलापुरी वैश्य समाज को विकास की मुख्यधारा में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी समाज से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसा करके ही हम समाज में प्रेरणा और मिशाल कायम कर सकते हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय महामंत्री शैलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा और राजनीति जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने का आह्वान किया ताकि समाज को मजबूती मिल सके। मौके पर गढ़वा जिला अध्यक्ष मनीष कमलापुरी, बंशीधर नगर के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद, सचिव प्रमोद प्रसाद, कोषाध्यक्ष कमलेश कमलापुरी, अजीत कुमार, सचिव अविनाश कमलापुरी, गढ़वा उत्तरी के अध्यक्ष संतोष कुमार कमलापुरी, सचिव अमित सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।