Faridabad Officials Arrested for 90 Lakh Embezzlement Economic Offenses Wing Investigation गबन के आरोप में गढ़वाल सभा के तीन पदाधिकारी गिरफ्तार, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Officials Arrested for 90 Lakh Embezzlement Economic Offenses Wing Investigation

गबन के आरोप में गढ़वाल सभा के तीन पदाधिकारी गिरफ्तार

फरीदाबाद में आर्थिक अपराध शाखा ने गढ़वाल सभा के तीन पदाधिकारियों को 90 लाख रुपये गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सुरेंद्र रावत, गणेश नेगी और राजेंद्र रावत शामिल हैं। इससे पहले सभा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 13 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
गबन के आरोप में गढ़वाल सभा के तीन पदाधिकारी गिरफ्तार

फरीदाबाद। आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने गढ़वाल सभा फरीदाबाद के तीन पदाधिकारियों को करीब 90 लाख रुपये गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र रावत, एसजीएम नगर निवासी गणेश नेगी और सूरदास कॉलोनी तिलपत निवासी राजेंद्र रावत के रूप में हुई है। इससे पहले गढ़वाल सभा फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साल 2023 में कार्यालय जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटीज फरीदाबाद से प्राप्त शिकायत पर थाना कोतवाली में फरीदाबाद की गढवाल सभा के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि सभा के पदाधिकारियों द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए गढ़वाल सभा की राशि का गबन किया गया। आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में साल 2016 से 2019 के बीच के लगभग 200 बिल की जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि करीब दो सौ बिल फर्जी बनाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।