BJP Membership Conference in Latehar Celebrating Modi s 11-Year Legacy 11 वर्ष के कार्यकाल में पीएम मोदी ने विदेशों में भी बजवाया डंका: पूर्व विधायक, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBJP Membership Conference in Latehar Celebrating Modi s 11-Year Legacy

11 वर्ष के कार्यकाल में पीएम मोदी ने विदेशों में भी बजवाया डंका: पूर्व विधायक

लातेहार में भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पंकज सिंह ने की। मुख्य अतिथि किशुन दास ने मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 13 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
11 वर्ष के कार्यकाल में पीएम मोदी ने विदेशों में भी बजवाया डंका: पूर्व विधायक

लातेहार, प्रतिनिधि। भाजपा जिला कार्यालय में आज लातेहार विस के सक्रिय सदस्यता का सम्मेलन जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया के पूर्व विधायक सह एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास उपस्थित रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपनी 11 वर्ष कार्यकाल में केवल देश ही नहीं बल्कि पूरा दुनिया में अपनी क्षमता का डंका बजवाया है। मोदी सरकार ने 11 वर्षों के ऐतिहासिक कार्यकाल में गांव गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित ,दलित महिला ,युवा किसान यानी सभी वर्गों को तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है, उस हताशा निराशा के गहरे सागर से विश्वास की मोती निकालकर दुनिया के सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी की करिश्माई नेतृत्व में भारत में पिछले एक दशक में ऐतिहासिक फैसलों का जो अध्याय लिखा है, वह देश दुनिया के पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। साथ ही स्थानीय मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव, प्रवक्ता राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कार्य समिति सदस्य राजकुमार पाठक ने सक्रिय सदस्यों को संबोधित किया। इसके पूर्व लातेहार बाजारटांड़ शिव मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के पश्चात् जनसंघी एवं मीसा के तहत जेल गए सभी को सम्मानित किया गया, इसके बाद 10 लाभार्थी के घर पर संपर्क किया गया और उनका विचार लिया गया। मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के साथ प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, सीतामणी तिर्की, रेणु देवी, गोविंद प्रसाद, कल्याणी पांडेय मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बंशी यादव ने की। वही समाप्ति की घोषणा जिला मीडिया सह प्रभारी मुकेश पांडेय के द्वारा किया गया। मौके पर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष के साथ-साथ काफी संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।