Meeting Held for Door-to-Door Verification of Voter List Ahead of Municipal Elections मतदाता सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन का निर्देश, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsMeeting Held for Door-to-Door Verification of Voter List Ahead of Municipal Elections

मतदाता सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन का निर्देश

मझिआंव में नगर पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदाता सूची पूर्ण कर ली गई थी। उपायुक्त के निर्देशानुसार पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के लिए पुनः डोर टू डोर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। सभी बीएलओ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 13 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
मतदाता सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन का निर्देश

मझिआंव। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार प्रखंड सभागार में सीओ सह बीडीओ और कार्य पालक पदाधिकारी ने सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर सभी मतदाता सूची पूर्ण कर लिया गया था। उस बीच पिछड़ा वर्ग को आरक्षण को लेकर उपायुक्त के निर्देशानुसार पुनः डोर टू डोर सत्यापन करने का निर्देश प्राप्त है। उसी आलोक में कार्यालय सभागार में शनिवार को वार्ड के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षकों, कर्मियों के साथ विशेष बैठक कर पुन:चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में घर-घर जाकर सर्वे करने का सख्त निर्देश प्राप्त है। मौके पर कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, प्रखंड नाजिर जितेंद्र सिंह, जनसेवक मुकेश कुमार पांडेय, हल्का कर्मचारी संजीव कुमार पांडेय, पर्यवेक्षक, बीएलओ सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।