अखरी में बढ़ाई गई फोर्स, सीओ ने डेरा डाला
Fatehpur News - -तिहरा हत्याकांड-4 अखरी में बढ़ाई गई फोर्स, सीओ ने डेरा डाला अखरी में बढ़ाई गई फोर्स, सीओ ने डेरा डाला अखरी में बढ़ाई गई फोर्स, सीओ ने डेरा डाला

फतेहपुर। अखरी गांव में लगातार पुलिस फोर्स डेरा डाले हुए है। शुक्रवार को हालात सामान्य होने की दशा में कुछ फोर्स कम की गई थी। लेकिन भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के अखरी गांव पहुंचने की सूचना पर शनिवार को फोर्स बढ़ा दी गई है। सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ शनिवार शाम से ही अखरी गांव में ही डेरा डाल दिया है। आज राकेश टिकैत गांव पहुंच पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात करेंगे। अखरी गांव में किसान नेता भाकियू के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह समेत उनके बेटे अभय और भाई अनूप सिंह की गांव किनारे दिनदहाड़े मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई थी। राकेश टिकैत को अंतिम संस्कार वाले दिन ही पहुंचना था। लेकिन वर्तमान हालातों में प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। शुक्रवार को प्रशासन ने अनुमति दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली से ट्रेन द्वारा रविवार सुबह प्रयागराज पहुंचेगे।
इसके बाद संगठन के नेताओं के साथ कार द्वारा कटोंघन टोल प्लाजा होते हुए दोपहर करीब 12 बजे तक अखरी गांव पहुंचेगे। यहां परिजनों से मुलाकात कर फिर उसी रुट से प्रयागराज पहुंचेगें। पहले सर्किट हाउस पहुंच कर डीएम-एसपी से मुलाकात करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन संभव है कि अफसर खुद अखरी गांव पहुंचेगें। प्रशासन को मिले इनपुट के अनुसार राकेश टिकैत के साथ करीब एक हजार लोग अखरी पहुंच सकते हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। अधिकारी गांव के पल-पल की मूवमेंट पर नजर रखे हैं।
हत्याकांड के बाद गांव पहुंचे भाकियू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हथगाम पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई थी। आरोप था कि पूर्व में तैनात रहे थाना प्रभारियों ने पप्पू सिंह के साथ हमेशा गलत व्यवहार किया था। वहीं दूसरी ओर आरोपी मुन्नू सिंह को पुलिस बढ़ावा देती थी। चर्चा है कि शनिवार को थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज पर हुई निलंबन की कार्रवाई राकेश टिकैत के कार्यक्रम को लेकर ही कर दी गई है। जबकि भाकियू का विरोध वर्तमान थाना प्रभारी से न होकर पूर्व में तैनात थाना प्रभारियों से था। जिन्होनें पहले हुई मारपीट के मामलों में दबंग मुन्नू सिंह पर पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।