Nasha Mukti Bharat Campaign and Legal Literacy Camp Held at Prannath Mahavidyalaya Mau घर और समाज को नशा मुक्त करने में छात्राओं की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsNasha Mukti Bharat Campaign and Legal Literacy Camp Held at Prannath Mahavidyalaya Mau

घर और समाज को नशा मुक्त करने में छात्राओं की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण

Chitrakoot News - महामति प्राणनाथ महाविद्यालय में सेवा भारती द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान और विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम सौरभ यादव और समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने नशे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 7 May 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
घर और समाज को नशा मुक्त करने में छात्राओं की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण

चित्रकूट, संवाददाता। महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ में सेवा भारती ने नशा मुक्त भारत अभियान एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। एसडीएम सौरभ यादव ने कहा कि नशे से एक काल्पनिक दुनिया में लोग खिंचे चले जाते हैं, जो लौट नहीं पाते। इस समय मोबाइल में अपना अधिक समय बर्बाद करते हैं। मोबाइल से अपनी दुनिया बदल सकते हैं, इसमें बहुत सी चीजे हैं जो छात्र-छात्राओं के लिए वरदान भी साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल का सदुपयोग करिए। अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई व स्वास्थ्य मे खर्च करें। नशा आपको छू भी नहीं सकता। नशा सिर्फ परिवार का विनाश ही तय करता है।

अपने लक्ष्य के लिए सचेत रहें। समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि नशा हमारे जीवन का सबसे बड़ा नासूर है। इसके परिणाम हमेशा घातक ही होते हैं। घरों, समाज, स्कूल-कॉलेज में हर जगह दो रास्ते संगत व विसंगत के होते है। अगर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हैं तो अच्छी संगत मिलती है। जिससे सब कुछ हासिल किया जा सकता है। लक्ष्य विहीन होने से विसंगति ही हाथ लगती है। जिससे सब कुछ कब गंवा बैठे, यह पता ही नहीं चलेगा। तब तक बहुत देर हो जाती है। प्राचार्य डा संतोष चतुर्वेदी ने महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी। सेवा भारती के महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने एवं अपने लक्ष्य को साधने के लिए नशा विसंगति से दूर रहना ही पड़ेगा। घर और समाज को नशा मुक्त में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका छात्राओं की है। जिनके अपने परिवार में भाई-बहन, माता-पिता, चाचा-चाची, ताऊ या अन्य रिश्तेदारों पर यदि रोक लगाना शुरू कर देंगे तो यह अभियान पूर्ण रूप से सार्थक होगा। नशे के कारण इंसान नहीं, परिवार की आर्थिक, शारीरिक, मानसिक व सामाजिक बर्बादी होती है। इस दौरान सेवा भारती के जिलाध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला, पूरन सिंह, डा एस कुरील, राजनारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।