तेज रफ्तार बोलेरो से कुचलकर बाइक सवार की मौत
Chitrakoot News - चित्रकूट में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार सत्यनारायण पांडेय को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार रात को हुआ जब वह अपने ममेरे भाई को छोड़कर लौट रहा था। चालक भाग निकला है और...

चित्रकूट। संवाददाता कर्वी कोतवाली क्षेत्र कालूपुर के समीप झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बोलेरो समेत मौके से भाग निकला। पुलिस चालक समेत बोलेरो की तलाश कर रही है।
कामदगिरि परिक्रमा मार्ग चौकी क्षेत्र के खोही निवासी 26 वर्षीय सत्यनारायण पांडेय बुधवार की देर रात करीब 10 बजे अपने ममेरे भाई मिथलेश को उसकी बहन के पास कालूपुर छोड़ने गया था। वहां से वह वापस होकर अपने घर जा रहा था। तभी कालूपुर के पास कर्वी की तरफ से खोह की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलरो ने बाइक सवार सत्यनारायण को बुरी तरह कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बोलेरो समेत मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को अवगत कराया। मृतक के भाई जयनारायण पांडेय ने बताया कि सत्यनारायण ममेरे भाई मिथलेश के साथ घरों में लाइट फीटिंग का कार्य करता था। रोजाना की तरह काम करने के बाद वह ममेरे भाई को उसकी बहन के पास कालूपुर छोड़ने गया था। वापस लौटते समय हादसा हो गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। उसकी दो वर्ष शादी हुई थी। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।