20 मई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का लिया संकल्प
डकरा ऑफिसर्स क्लब में एनके एरिया के श्रमिक संगठनों की बैठक में 20 मई को प्रस्तावित हड़ताल पर चर्चा हुई। सभी प्रमुख यूनियनों ने एकजुट होकर श्रमिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। चार...

खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा ऑफिसर्स क्लब में एनके एरिया के संयुक्त श्रमिक संगठनों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें 20 मई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इस बैठक में सभी प्रमुख यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और श्रमिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष का संकल्प लिया। बैठक के दौरान एक अध्यक्ष मंडली का गठन किया गया जिसमें एटक के प्रेम कुमार, जनता मजदूर संघ के गोल्डन प्रसाद यादव, आरसीएमएस इंटक के सुधीर राय, सीटू के शैलेश कुमार, आरकेएमयू के ललन प्रसाद सिंह और देवपाल मुंडा को शामिल किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 20 मई को होने वाली हड़ताल को एनके एरिया में भी सफल बनाया जाएगा।
चार लेबर कोड को बताया मजदूरों पर हमला: श्रमिक प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को मिलाकर लागू किए गए चार लेबर कोड मजदूरों पर सीधा हमला हैं। इससे मजदूरों के वेतन, सुविधाएं और उनके अधिकारों पर असर पड़ेगा। हड़ताल और आंदोलन को गैरकानूनी घोषित करने की कोशिश की जा रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। आगामी बैठकों की रूपरेखा तय: बैठक में यह भी तय किया गया कि 15 मई को केंद्रीय श्रमिक संगठनों की पुनः बैठक होगी। इसके बाद 16 मई को डकरा ऑफिसर्स क्लब में संयुक्त श्रमिक संगठनों की एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली द्वारा की गई और संचालन जनता मजदूर संघ के गोल्डन प्रसाद यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से ललन प्रसाद सिंह, शैलेश कुमार, प्रेम कुमार, देवपाल मुंडा, सुधीर राय, शैलेंद्र सिंह, टुपा महतो, नवीन महतो, दीपक मंडल, अजय सिंह, अरविंद कुमार, अजीत पांडे, बलवंत सिंह, देव शंकर मंडल, राजेश सिंह परिहार और जी. के. साहू सहित कई प्रतिनिधि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।