जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड जारी, बिहार से 15 हजार छात्र होंगे शामिल
जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई को होगा। एडमिट कार्ड सोमवार को जारी किया गया है। छात्रों को अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। परीक्षा बिहार के नौ जिलों में आयोजित...

जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई को होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार 10 बजे सुबह जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस पंजीयन नंबर दर्ज करना होगा। जेईई एडवांस्ड के लिए राज्य के 15,476 छात्र शामिल होंगे। जेईई एडवांस्ड के लिए बिहार के नौ जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास जिलों में केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी।
पर्स और हैंडबैग जैसी वस्तुएं पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। एडमिट कार्ड में दिए जाने वाले विवरण की बात करें तो इसमें अभ्यर्थी का पूरा नाम, रोल नंबर, जेईई मेन आवेदन संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, पत्राचार पता, श्रेणी, और परीक्षा केंद्र का नाम व पता शामिल रहेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 के दौरान उम्मीदवारों को कुछ वस्तुओं को साथ ले जाने की अनुमति है, जबकि कई चीजें सख्त रूप से प्रतिबंधित हैं। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार केवल प्रवेश पत्र, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी, स्कूल/कॉलेज आइडी या ड्राइविंग लाइसेंस) और पेंसिल ही साथ ले जा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अतिरिक्त वस्तु को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, स्मार्ट या डिजिटल घड़ियां, पेजर, मोबाइल फोन, लॉग टेबल, ब्लूटूथ डिवाइस, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, पर्स और हैंडबैग जैसी वस्तुएं पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। इन वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में लाना न सिर्फ नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे आपकी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति भी रद्द हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।