पुष्कर स्कूल ऑफ नर्सिंग ट्रेनिंग में नर्सिंग डे पर कार्यक्रम
रांची के पुष्कर स्कूल ऑफ नर्सिंग में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि बीएन शर्मा और अध्यक्ष सुनील कुमार पुष्कर ने नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।...

रांची, संवाददाता। पुष्कर स्कूल ऑफ नर्सिंग ट्रेनिंग, रांची में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार पुष्कर, प्रमुख अतिथि बीएन शर्मा सहित शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि बीएन शर्मा एवं सुनील कुमार पुष्कर ने नर्सिंग प्रोफेशन की गरिमा और समाज में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। छात्राओं की ओर से नर्सिंग के कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों पर जानकारी दी गई। नर्सिंग पोस्टर के माध्यम से इसके महत्व को दर्शाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने नृत्य, नाटक एवं गीतों के माध्यम से सेवा भावना और मानवता का संदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।