सहकारी बैंक कर्मचारी आज मनाएंगे काला दिवस
Lucknow News - - काली पट्टी बांधकर करेंगे काम लखनऊ, विशेष संवाददाता। सहकारी बैंक कर्मचारी मंगलवार को

सहकारी बैंक कर्मचारी मंगलवार को काला दिवस मनाएंगे। कर्मचारी काली पट्टी बांध कर अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। बैंक कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री मो. आसिफ जमाल ने बताया कि प्रदेश का लघु एवं सीमांत श्रेणी के गरीब किसान बैंक के कस्टमर हैं। इनके ऋण बकाए की वसूली के लिए बंधक 3.25 एकड़ से कम भूमि की नीलामी और 60 साल से ऊपर के बकाएदारों की गिरफ्तारी पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है। विगत कई वर्षो से चलाई जा रही ओटीएस योजना में लगभग 2000 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाल दिए गए, जिसमें से एक रुपये की भरपाई शासन ने नहीं की।
बावजूद इसके कर्मचारियों के परिश्रम के बल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में 100-108 करोड़ रुपये का लाभ संस्था को हुआ। वहीं, बैंक प्रबंधन 7वां वेतन व कस्टमरी बोनस देने के बजाए छठे वेतनमान के तहत काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित रूप से मासिक वेतन भी नहीं देना चाहता है। पहले चरण में मुख्यालय सहित प्रदेश भर की 323 शाखाओं पर काला दिवस मनाया जाएगा और कर्मचारी आंदोलन के समर्थन में बैंक के अन्य कर्मचारी संगठनों के अलावा यूपी कोऑपरेटिव बैंक, पीसीएफ जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी संगठन महासंघ के बैनर पर सक्रीय भागीदारी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।