युवक की मंदाकिनी नदी में डूबने से मौत
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता मुख्यालय कर्वी से सटे नाव घाट के समीप युवक की मंदाकिनी

चित्रकूट। संवाददाता मुख्यालय कर्वी से सटे नाव घाट के समीप युवक की मंदाकिनी नदी में डूबने से मौत हो गई। बताते हैं कि कुली तलैया निवासी 42 वर्षीय संतोष निषाद मंदाकिनी मंदाकिनी में स्नान के लिए पहुंचा था। लोगों के मुताबिक वह काफी नशे में होने की वजह से झूमता नजर आ रहा था। वह चप्पल व कपड़े उतारने के बाद नदी में कूदा। लेकिन काफी देर बाद जब बाहर नहीं निकला तो घाट में स्नान कर रही महिलाओं ने शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
संतोष मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस का कहना है कि युवक ने काफी शराब पी रखी थी। घाट में उसके उसके कपड़े और चप्पल मिले है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।