Congress preparing for big fight UP before 2027 explained whole plan to new district presidents 2027 से पहले यूपी में बड़ी लड़ाई की तैयारी में कांग्रेस, नए जिलाध्यक्षों को समझाया पूरा प्लान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Congress preparing for big fight UP before 2027 explained whole plan to new district presidents

2027 से पहले यूपी में बड़ी लड़ाई की तैयारी में कांग्रेस, नए जिलाध्यक्षों को समझाया पूरा प्लान

  • 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से जुट गई है। दो दिन पहले कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट ने इस बात पर मोहर भी लगा दी है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 March 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
2027 से पहले यूपी में बड़ी लड़ाई की तैयारी में कांग्रेस, नए जिलाध्यक्षों को समझाया पूरा प्लान

2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से जुट गई है। दो दिन पहले कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट ने इस बात पर मोहर भी लगा दी है। माना जा रहा है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्षों को पूरा प्लान भी समझा दिया है। कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट को लेकर यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने इन पदों में से 64 फीसदी नियुक्तियां एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के बीच की हैं। उन्होंने बताया कि आज सभी के साथ एक बैठक हुई, जिसमें सभी नए जिलाध्यक्षें को अगले 100 दिनों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इसके जरिए कांग्रेस आगामी चुनावों में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए तैयारियां करेंगे।

क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

यूपी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मचे घमासान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, यह स्वाभाविक है कि किसी भी प्रक्रिया से लोगों को उनके पदों से हटाया जाता है तो इससे दुख होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ है...सभी पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस के सिपाही हैं। हम 2027 में यूपी में सरकार जरूर बनाएंगे। यूपी में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने को लेकर अजय राय ने कहा, प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े दिखा रही है। देश की रोजी-रोटी खत्म हो रही है और बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। यह सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और उत्तर प्रदेश की सरकार 'जंगलराज' की सरकार है।