पटरी पर स्लीपर रखकर टाटा-जम्मूतवी ट्रेन को पलटने की साजिश, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- सोनभद्र के दुद्धी और महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर जम्मूतवी से बरकाकाना जा रही टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की। ट्रेन के चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया।

सोनभद्र के दुद्धी और महुअरिया रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर जम्मूतवी से बरकाकाना जा रही टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की। ट्रेन के चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रैक पर रखे स्लीपर को हटाया। इसके बाद 1.19 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार की रात 18310 डाउन टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस रात में 12:37 बजे दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन से आगे के लिए रवाना की गई। यह ट्रेन करीब एक बजे रात दुद्धी नगर से होते हुए महुअरिया के बीच धनौरा गांव के पास पोल संख्या 76/06 के समीप पहुंची तो चालक को लगभग सौ मीटर पहले ट्रैक पर एक स्लीपर रखा हुआ दिखाई दिया। चालक ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। लेकिन तब तक ट्रेन स्लीपर के पास पहुंच गई और इंजन के पहिए के आगे लगे काउकैचर में फंस कर स्लीपर करीब सौ मीटर दूर जाने के बाद ट्रेन खड़ी हो गई।
ट्रेन के चालक ने तत्काल इसकी सूचना दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एनके सिन्हा और महुअरिया स्टेशन के अधीक्षक अरुण पांडेय को दी। इसकी जानकारी होते ही दोनों स्टेशन अधीक्षकों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। मामले की जानकारी होते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पहुंच गई। आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर रखे स्लीपर को हटवाया। इसके बाद ट्रेन रात को महुअरिया गांव के पास से 1.19 बजे आगे के लिए रवाना हुई। इस घटना के चलते टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे बीच रास्ते में खड़ी रही। आरपीएफ की मानें तो किसी अकेले का यह काम नहीं है। पांच-छह की संख्या में असामाजिक तत्वों ने सीमेंट के बने स्लीपर को रात में रेलवे ट्रैक पर रखा होगा।