Action Against Unrecognized Schools in Bhathni Deoria गैर मान्यता वाले तीन स्कूलों पर बीईओ ने लगवाया ताला, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAction Against Unrecognized Schools in Bhathni Deoria

गैर मान्यता वाले तीन स्कूलों पर बीईओ ने लगवाया ताला

Deoria News - भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीईओ ने नोटिस देने के बाद भी बिना मान्यता के संचालित

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 17 April 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
गैर मान्यता वाले तीन स्कूलों पर बीईओ ने लगवाया ताला

भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बीईओ ने नोटिस देने के बाद भी बिना मान्यता के संचालित हो रहे तीन विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की है। बीईओ ने तीन विद्यालयों में दो को बंद कराया तथा एक में उच्च कक्षा के शिक्षण को बंद करने का निर्देश दिया है। आईजीआरएस के माध्यम से बलुआ अफगान निवासी एक युवक ने शिकायत की थी कि क्षेत्र में कुछ विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं।

शिकायत की जांच पर खोरीबारी, बलुआ अफगान में संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद कराते हुए बीईओ ने सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। वहीं नगर क्षेत्र के एक विद्यालय में बिना मान्यता के जूनियर स्तर की कक्षाओं को बंद कराया। बीईओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद बिना मान्यता वाले स्कूलों की जांच कर उन्हें बंद कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।