मां की स्मृति में बेटे ने किया रक्तदान, वृक्षारोपण
Deoria News - भलुअनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के रक्तवीर सदस्य अंकुर

भलुअनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के रक्तवीर सदस्य अंकुर श्रीवास्तव ने अपनी माता स्मृतिशेष शिक्षिका रही अनिता श्रीवास्तव की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में दसवीं बार रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। रक्तदान करने के बाद उन्होंने भलुअनी के गायत्री मंदिर परिसर में मां के नाम पर एक पौधा भी लगाया।
अंकुर श्रीवास्तव ने मां की स्मृति में रक्तदान व पौधारोपण करते हुए कहा की माता पिता अपना जीवन समर्पित कर हमें इस लायक बनाते हैं कि हम समाज के लिए कुछ कर सकें। संगठन के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने अंकुर श्रीवास्तव के पहल की सराहना की। इस में सुबोधचंद्र पाण्डेय, तेजभान, शरद तिवारी, ध्रुपेंद्र राव, रविप्रताप सिंह, शुभम श्रीवास्तव, मानवीर सिंह, अक्षय गुप्ता, ब्रह्मानंद मद्धेशिया, अमरनाथ वर्मा एवं सूरज वर्मा ने भी ने प्रसंशा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।